Michael Schumacher के अनमोल विचार Michael Schumacher Quotes in Hindi
1. मैं एक रेसर हूं। मैं चीजों को बिल्कुल आखिरी हद तक ले जाता हूं। लोगों को यह अच्छा लगे या अच्छा ना लगे, मेरे लिए इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है। जिस काम को मैंने ठान लिया, मैं उसको पूरा ही करूंगा। 2. रेसिंग जिंदगी है और जिंदगी रिस्क है। 3. केवल अवसत दर्जे का ड्राइवर होना, मेरा ambition कभी नहीं रहा है। यह मेरी स्टाइल नहीं है। 4. पहले, आपको रेस खत्म करनी चाहिए। 5. मेरा हमेशा से मानना रहा है कि आपको कभी भी और किसी भी हालत में हार नहीं माननी चाहिए और आपको हमेशा जंग के मैदान में डटे रहना चाहिए, चाहे वहां केवल जीतने का थोड़ा ही चांस हो। 6. मुझे हमेशा से लगता था कि रिकॉर्ड केवल तोड़ने के लिए बनते हैं। 7. एक बार जब आप किसी चीज़ में पैशन पा लेते हो, तो मोटिवेशन अपने आप वहीं से आता है। 8. टीम में रहकर काम करना अच्छा लगता है और Ferrari में हमेशा ही...