Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi
1. जब मैं Plays कर रहा था, उससे ज्यादा पैसा नहीं मिलता था। तो मैंने सोचा कि यार, बहुत बुरी हालत हो रही है... इससे तो अच्छा मुंबई जाकर बुरी हालत होती तो वो ज्यादा satisfactory होगी। यह सोचकर मैं मुंबई चला आया। 2. मेरे ख्याल से कि मैं Passionately इंस्पायर नहीं था ...जैसे फिल्म में बहुत बड़ा स्टार बनना है। ऐसा कुछ नहीं था, मेरा survival का issue था। 3. खाली बैठने वाला जो समय होता है उससे बड़ा डर लगता है। 4. जब मैं गांव जाता था। मेरे father मेरे पर गुस्सा होते थे क्योंकि मेरी ज्यादातर फिल्मों में पिटाई होती थी जैसे Torcher हो रहा हूं जेल में, Hero आके पीट कर चला गया। तो मेरे फादर गुस्सा हो जाते...क्या है पीट कर आ जाता है, उनको उसमें acting नजर नहीं आती थी।फिर 12 साल बाद ऐसा हुआ कि Gangs of Wassepur मिली जिसमें मैंने सब को मारा, तब वह खुश थे। 5. ग्रेजुएशन करने के बाद जब जॉब का वक्त आया तो मैं बड़ौदा में आया और पेट्रो केमिस्ट फैक्ट्री में एक केमिस्...