Thought provoking अनमोल विचार Thought provoking Quotes in Hindi

                                   

1. इंतजार करने वालों को सिर्फ उतना ही समय मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।


2. यह तय करने में समय मत लगाओ कि आप क्या करना चाहते हो... वरना समय तय करने लगेगा कि आपका क्या करना है?


3. "परछाई" से कभी मत डरिए ,क्योंकि उसकी उपस्थिति का मतलब है कि... रोशनी कहीं आस पास ही है।


4.  "भरी" जेब ने दुनिया की पहचान करवाई... और "खाली" जेब ने अपनो की..।


5. जब लगे पैसा कमाने, तो समझ आया; शौक तो माँ बाप के पैसों से पुरे होते थे.... अपने पैसो से तो सिर्फ जरूरतें पूरी होती हैं..।


6. किसी का साथ यह सोचकर मत छोड़िए कि उसके पास आपको देने के लिए कुछ नहीं है। यह सोच कर उसका साथ दीजिए कि उसके पास आपके सिवा खोने के लिए कुछ नहीं है।


7. तीन बातें सुखी जीवन के लिए बहुत जरूरी है: अतीत की चिंता मत करो, भविष्य में विश्वास न करो और वर्तमान को व्यर्थ मत जाने दो।


8. आप जिस पर आंखे बंद करके भरोसा करते हैं; अक्सर वही आप की आंखें खोल देता है।


9.  जीवन के तीन मूल मंत्र है:-

(a). खुशी में वादा मत करिए

(b). क्रोध में उधार मत दीजिए

(c). दुख में निर्णय मत लीजिए


10. जीवन में जो बात खाली पेट और खाली जेब सिखाती है... वो बात कोई यूनिवर्सिटी या शिक्षक भी नहीं सिखा सकता।


11. "हुनर" सड़कों पर तमाशा करता है.... "किस्मत" महलों में राज करती है।


12. जो खुद को हर परिस्थिति के अनुसार ढ़ालना जानता है, उसे जीवन जीने की कला आ जाती है।


13. उन लोगों की उम्मीद को कभी न टूटने दे; जिनकी आखिरी उम्मीद आप ही हो।


14. मैं सब कुछ और तुम कुछ भी नहीं; बस यही सोच हमें इंसान बनने नहीं देती।


15. कोई अपना हमसे बात करें या ना करें उसके होने का एहसास, जिंदगी के लिए काफी होता है।


16. किसी के साथ ऐसी बहस मत करो कि बहस तो जीत जाओ मगर रिश्ता हार जाओ।


17. इंसान जिंदगी में गलतियां करके उतना दुखी नहीं होता, जितना कि वह बार बार उन गलतियों के बारे में सोचकर होता है।


18. उनको भूल जाओ... जिन्हें तुम माफ कर सकते हो।


19. बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है।


20. जिंदगी में शांति से जीने के दो ही तरीके हैं:

(a).जिन्हें तुम भूल नहीं सकते उनको माफ कर दो,

(b).उनको भूल जाओ... जिन्हें तुम माफ कर सकते हो।


21. जब बच्चा बड़ा हो जाता है, तब उसकी पेंसिल लेकर उसे पेन शायद

 इसलिए दे दिया जाता है ताकि वह समझ जाए कि अब उसकी गलतियों को मिटाना आसान नहीं होगा।





Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi