Evan Spiegel के अनमोल विचार Evan Spiegel Quotes in Hindi

                                 

1. चीजों के बारे में अन्य लोगों से सोच समझ कर कहना, बहुत महत्वपूर्ण होता है।

2. मुझे लगता है कि सभी लोग क्रिएटिविटी के साथ जन्म लेते हैं, परंतु इसे डर के दबाव के कारण खत्म कर दिया जाता हैं।

3. बिजनेस कड़ी मेहनत के बारे में नहीं है बल्कि यह एक system से काम करने के बारे में है।

4. हम बस उसी पर कार्य करते हैं, जिस पर हमें विश्वास है।

5. हर कोई बहुत ज्यादा क्रिएटिविटी के साथ जन्म लेता है लेकिन कुछ नया करना डरावना हो सकता है और जो की बहुत अलग तरह का अनुभव होता है।

6. जब हम अपने बचपन में थे, तो हम ज्यादा स्वाभाविक रहते थे और दोस्तों के साथ रहना बहुत अच्छा लगता था।

7. दुनिया में बहुत कम ही लोग हैं जो बिजनेस में जाते हैं मेरे हिसाब से यह सोचना कि छोटे समय अंतराल के लिए कमाना,मजेदार बात नहीं है।

8. जब हमने पहले सन् 2011 में Snapchat पर कार्य करना शुरू किया तो यह बस एक खिलौना था। बहुत तरीकों से यह अभी भी खिलौना है।

9. अगर हम एक कदम पीछे जाते हैं; और देखें कि इस Snapchat क्या था? तो यह सब एक कैमरा के साथ शुरू हुआ था।

10. टेक्नोलॉजी में हर कोई हर समय बहुत गंभीर रहता है और इनके कुछ बड़े सपने होते हैं।

11. मैं एक युवा, सफेद चमड़ी, शिक्षित आदमी हूं। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं ।और जीवन न्याय पूर्ण नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi