Arcane TV Series Quates in Hindi
1.जब तुमसे लोग मदद के लिए आए तो तुम्हें स्वार्थी नहीं बनना चाहिए।
2. अभी हमारे दिन अच्छे नहीं चल रहे हैं, इसलिए हमें इस बुरे दौर से सीख कर एक साथ लड़ना होगा।
3. Mylo गलत है,Powder......... तुम अपने आप को जितना समझती हो... तुम उससे कहीं ज्यादा मजबूत हो। एक दिन ऐसा आएगा कि जब पूरा शहर हम सब को सम्मान देगा।
4. "लोगों को कैदी बनाना"कितना अजीब सिद्धांत है... हम किसी गुनाहगार को कैदी बनाकर उसके शरीर को तो कैद कर लेते हैं, परंतु उसके दिमाग में चलने वाले विचार हमेशा आजाद रहते हैं।
6. शुरुआत में विज्ञान का कोई भी अविष्कार मानवता को खतरे में लाने के लिए कभी नहीं किया जाता।
7. हम सभी एक दूसरे की रक्षा करते हैं। यही सिद्धांत जो सदियों से चला आ रहा है और आगे भी ऐसा चलता रहेगा.... जो परेशानियां हैं वह कुछ समय बाद खत्म हो जाएंगी.... बस हमें एक साथ इस खराब समय में एक दूसरे के साथ खड़ा रहना होगा।
9. हम इसे अच्छाई के कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं निश्चित तौर पर क्योंकि हम विज्ञान को आगे बढ़ाने वाले खोजी है। हम नई नई तकनीकों को खोजने में महारथी हैं। हमें अपनी खोजों से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है, जब हम इस पर काबू पा सकते हैं।
By Jayce
10. हम सभी के अंदर एक दानव छिपा हुआ है।
By Silco
11. यह सबसे कड़वी सच्चाई है कि जो सबसे ज्यादा ज्ञान या विवेक से संसार के अंधकार को समाप्त करता है सबसे पहले इस संसार को छोड़कर चला भी जाता है।
It is sad truth that those who shines brightest often burns fast.
By Heimerdinger
12. मैं तुम्हारे साथ होता हूं तो मुझे कुछ भी असंभव नहीं लगता है।
By Jayce
13. भाग्य में हमारे लिए जो लिखा है हम उसे कभी नहीं बदल पाएंगे लेकिन इसका सामना हमें अकेले रहकर नहीं करना चाहिए बल्कि हमें एक साथ होकर करना चाहिए।
By Mel
14. जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमें प्यार और विरासत का बलिदान देना होता है
By Singed
15. सिर्फ मैं ही तुम्हारा परिवार हूं बाकी सभी धोखेबाज हैं।
By Silco
16. हर समस्या का कोई न कोई समाधान जरूर होता है।
By Victor
18
Comments