कड़ी मेहनत पर अनमोल विचार (Hard Work Motivational Quotes in Hindi )
1. किस्मत मौका देती है,
पर मेहनत चौका देती है।
2. कड़ी मेहनत का दूसरा विकल्प नहीं है।
3. जब भी हम किसी चीज में डूबते हैं तो तब कहीं जाकर हमें सक्सेज मिलती है ।
4. जल्दी मिलने वाली चीजे, ज्यादा दिन नहीं चलती।
और ज्यादा दिन चलने वाली चीजें, जल्दी नहीं मिलती है।
5. घुटन क्या चीज है....
ये पूछे उस बच्चे से..
जो काम करता है रोटी के लिए
खिलौनों की दुकान पर।
6. ध्यान केंद्रित कर कठिन परिश्रम करना है सफलता की सबसे बड़ी कुंजी है।
7. मेहनती इंसान अपने कर्म से बड़ा होता है, जन्म से नहीं।
8. अगर हारने से डर लगता है....
तो जीतने की इच्छा कभी मत करना।
9. मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे.....।
10. मैं काम कड़ी मेहनत और लंबे समय तक काम करने में यकीन करता हूं
इंसान अधिक काम करने से नहीं टूटता है बल्कि चिंता और असंयम से टूटता है।
11. सीरियस होकर पढ़ने के लिए, सीरियस दिखना जरूरी नहीं है।
12. संकल्प मैं विकल्प का न आना ही सिद्धि है।
13. हर 2 मिनट की शोहरत के पीछे 8 घंटे की मेहनत होती है।
14. आए हो निभाने को जब , किरदार जमीन पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि जमाना मिसाल दे।
15. सफलता के अवसर कड़ी मेहनत के भेष में छिपे होते हैं, इसलिए ज्यादातर लोग इन्हें पहचान नहीं पाते हैं।
16. कल की तुलना में आज और भी ज्यादा मेहनत करो।
17. प्लांस केवल अच्छे इरादे हैं, जब तक की उन्हें तुरंत कड़ी मेहनत में ना बदला जाए।
18. वह एहसास बड़ा ही गजब होता है, जब आप अपनी बनाई गई किसी चीज को देखते हैं........... और मन ही मन में सोचते हैं कि "इसे मैंने बहुत मेहनत से बनाया है।"
19. कमजोर तब रुकते हैं, जब वे थक जाते हैं..
और विजेता तब थमते हैं, जब वे जीत जाते हैं।
20. आंखें भी खोलनी पड़ती हैं, रोशनी के लिए
सिर्फ सूरज निकलने से अंधेरा नहीं जाता।
21. सिर्फ सांसे चलते रहने को जिंदगी नहीं कहते हैं,
आंखों में कुछ ख्वाब और दिल में कुछ उम्मीदें भी होना जरूरी है।
22. दौड़ने दो खुले मैदानों में नन्हे कदमों को,
जिंदगी बहुत भगाती है, बचपन गुजर जाने के बाद।
23. मेहनत सीढ़ीयों की तरह होती है और भाग्य लिफ्ट की तरह...
किसी समय लिफ्ट तो बंद हो सकती ,पर सीढ़िया हमेशा ऊँचाई की तरफ ले जाती हैं।
24. बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
बिना कुछ किए जय जय कार नहीं होता....
जब तक नहीं पड़ती हथौड़े की चोट तब तक कोई पत्थर भी लोगों के लिए भगवान नहीं होता....।
25. मैं बीमार था,
मां बीमार थी,
पैसे नहीं थे,
मजबूर भी थे
वक्त नहीं मिला,
आपकी इन बातों से लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता,
यह दुनिया सिर्फ यह लिखती है कि आप सफल हो या नहीं।
और यही सच है।
26. जंगल में जब सुबह हिरण जागता है, .. तो सोचता है.
- आज नहीं भागा तो जी जान से मारा जाऊंगा..
- उसी समय एक शेर सोचा कि आज अगर नहीं भागा, तो भूखा मर जाऊंगा....
शेर हो या हिरण, भागना तो पड़ेगा
Comments
apke quotes se bahut se logo ko help milti hai
i can understand your hard work..
The new and unique feature to the 메리트카지노 merit casino is new and unique features from an experienced game 샌즈카지노 developer that specializes 메리트 카지노 in creating the most authentic