मोटिवेशन मूवी डायलॉग पार्टी 2 (Motivational Movie Dialogue Part 2)
1. हम तो फलक के तारे थे...
जमीन पे आए तो पहचान पहचान पाई, मजहब पाया, रंग पाया, जुबान पाई......
हम निकले थे जन्नत ढूंढने....... पर हर मोड़ पे, हर मकान पे, नफरत जंग और सरहद पाई.....
पर अपने तेवर का सिक्का एक दिन चलेगा जरूर........
खून उबाल मारेगा
जमाना बदलेगा जरूर....
खुद को बुलंद करेगा..
रब के बंदे हैं हम.....
गुंडे थे.... गुंडे हैं.... गुंडे रहेंगे हम।
-Movie: Gunday
2. युद्ध में शस्त्र नहीं, साहस चाहिए.......
सेना नहीं,.... हिम्मत चाहिए।
-Movie :Tanhaji
3. अपनी कामयाबी को इतना छोटा मत समझो........... सिर्फ नसीब वालों को ही नसीब होता है ये।
- Movie: Aashique 2
4. जिस तरह मिट्टी के हर कण में, पहाड़ होता है.........
हर बीज में एक जंगल.....
हर तलवार में एक सेना.......
उसी तरह से एक मराठा में छुपा है लाख मराठा।
Movie :Tanhaji
5. मैं रास्ता बदलता नहीं हूं............. रास्ता बनाता हूं।
Movie :Jannat
6. दुनिया में सबसे बेहतरीन और मशहूर कलाकार वो लोग होते हैं जिनकी अपनी एक अदा होती है......
वो अदा जो किसी के नकल करने से नहीं आती........
वो अदा जो उनके साथ जन्म लेती है।
Movie: Aashique 2
7. जो योद्धा अपनी तलवार खुद बनाता है...... उस पर उसका विश्वास दोगुना हो जाता है।
Movie : Tanhaji
8. सपने दो तरह के होवे हैं
.... एक तो वो जो समय के साथ खत्म हो जावे हैं,
...... और दूजा जो समय के साथ मकसद बन जावे हैं।
Movie: अंग्रेजी मीडियम
9. आदमी का सपना टूट जाता है ना, तो आदमी खत्म हो जाता है।
Movie : अंग्रेजी मीडियम
10. जिसे हारने का डर नहीं..... जीत उससे दूर नहीं।
Movie: Tanhaji
11. जिंदगी में कुछ भी होने से पहले ईमानदार होना बहुत जरूरी है।
Movie : अंग्रेजी मीडियम
12. ऐसी क्या चीज है जो इंसान खरीदता तो है,
पहनता नहीं है............ और जो पहनता है वो खरीदना नहीं है.....कफन
Movie बागी 3
13. तेरी मिट्टी जज्बात से जुड़ी है और मेरी अक्ल, पानी से........... तू जान दे सकता है.. मैं जान ले सकता हूं।
Movie: Tanhaji
x
x
Comments