Twinkle Khanna के अनमोल विचार Twinkle Khanna Quotes in Hindi

                                   

1. डेडलाइन वह चीज है जो सभी तरह के दिमागी अवरोध को हटाती है। फिर चाहे वो ब्लॉक हो, दीवार हो या किला हो।

2. लोग क्या कहेंगे इसकी ज्यादा चिंता न करने की अपनी खासियत के चलते। मैं वो सब कर पाई जिन्हें करना शुरू में अटपटा लग रहा था।

3. हिंदी Khatron Ke Khiladi का मतलब है असफलता की परवाह नहीं करना। तो हां, मैं ऐसी ही हूं।

4. मैं CA बनना चाहती थी लेकिन अंततः मैं एक अभिनेत्री बन गई।

5. मेरा करियर एक इंटीरियर डेकोरेटर के सहायक तौर पर शुरू हुआ था।

6. बचपन में मुझे पढ़ना पसंद था, जो कि अब भी है।

7. सच तो यह है कि इंडस्ट्री में आते ही मैंने महसूस किया की मुझे हमेशा शूटिंग खत्म करने और घर भागने की पड़ी रहती थी। संभवतः यही वह कारण है था जिसके चलते मैंने फिल्मी दुनिया से तौबा कर लिया।

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi