Saina Nehwal के अनमोल विचार Saina Nehwal Quotes in Hindi

                                   

1. मुझे हार से सख्त नफरत है। यहां तक कि जब मैं अपनी सबसे अच्छी सहेली के साथ खेलती हूं, तो भी। सिर्फ और सिर्फ जीत के बारे में सोचती हूं।

2. यदि मैंने 9 वर्ष की उम्र में बैडमिंटन खेलना न शुरु किया होता तो संभवतः मैं एक डॉक्टर बनती। पर जब मैंने खेलना शुरु किया तो निश्चय किया कि मैं एक दिन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर ही रहूंगी।

3. देश के लिए खेलने का एहसास अपने में अलहदा होता है।

4. हां, मुझे कभी-कभी लगता है कि अपने माता पिता और बहन, अब्बू को समय नहीं दे पा रही हूं; लेकिन अपने मैचेज की बाद खुशी से दमकते उनके चेहरे देखकर मुझे असीम खुशी मिलती है।

5. ज्यादातर लोग मुझे सानिया मिर्जा समझ लेते हैं। यह बेतुका है, पर मेरे पास इसका जवाब देने का एकमात्र तरीका है। लगातार प्रदर्शन करते रहना। मैं जितने अधिक खिताब जीतुंगी, मेरी अपनी पहचान उतनी अधिक मजबूत होगी।

6. खुद पर विश्वास होना बहुत जरूरी है। मैं किसी प्रतियोगिता से नहीं डरती। मेरा मानना है कि हमारा प्रतिद्वंदी भी तो एक खिलाड़ी ही है। मैं सामने वाले खिलाड़ी पर हावी होने की कोशिश करती हूं।

7. ऑलंपिक मेडल का महत्व जितना खुद के लिए है; उससे कहीं ज्यादा देश और खेल के लिए है।

8. एक खिलाड़ी के लिए फिटनेस का बड़ा महत्व होता है।

9. कभी कभी मुझे लगता है कि जरूरत से ज्यादा उम्मीद करना सही नहीं होता है। खिलाड़ी के प्रदर्शन पर उम्मीदों के दबाव का असर दिखने लगता है, पर इस स्तर पर हमें इस दबाव को हैंडल करना चाहिए

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi