Javed Akhtar के अनमोल विचार Javed Akhtar Quotes in Hindi

                                   


1. जिसका ख्याल है मुझे, उसको भी कुछ ख्याल है?
मेरे लिए यही सवाल सबसे बड़ा सवाल है।

2. अक्लमंद वो है जो तजुर्बे से सीखता है। उससे ज्यादा अक्लमंद वो है, जो दूसरों के तजुर्बों से सीखता है।

3. अगर आप जिंदा हैं तो वक्त के साथ बदलना चाहिए।

4. हम रुक नहीं सकते। वक़्त रुकता नहीं है या तो हम आगे जाएंगे या फिर पीछे जाएंगे। हमें फैसला लेना है कि हम उस दोराहे पर खड़े हैं।

5. मैंने जो भी काम किया है, वो दिल के करीब से ही किया है। जो काम मेरे दिल के करीब नहीं था, उसको मैंने कभी किया ही नहीं।

6. मैंने अपने प्रोफेशनल जिंदगी में कोई ऐसा काम नहीं किया या एक ऐसी लाइन नहीं लिखी या एक ऐसा गीत नहीं लिखा जो मेरा अंतर्मन मुझे इजाजत नहीं देता हो। भले ही मुझे फिल्में छोड़नी पड़ी।

7. जिंदगी में कोई भी काम या रिलेशनशिप थोड़े से कंप्रोमाइज से कभी नहीं चलती हैं।

8. दिनों में तुम अपनी बेताबियां लेकर चल रहे हो.... तो जिंदा हो तुम।
नजर में ख्वाबों की बिजलियां लेकर चल रहे हो... तो जिंदा हो तुम।
जो अपनी आंखों में है हैरानियां लेकर चल रहे हो... तो जिंदा हो तुम!

9. ना जाने कब से मुझे इंतजार है उस का;
जो कह गया था, मेरा इंतजार मत करना।

10. मुझे दुश्मनों से भी खुद्दारी की उम्मीद रहती है
सर किसी का भी हो कदमों में अच्छा नहीं लगता..।

11. क्यूँ डरें
जिंदगी में क्या होगा?
कुछ ना होगा
तो तजुर्बा होगा...।

12. औरों के जोर पर अगर उड़कर दिखाओगे,
अपने पैरों से उड़ने का हुनर भूल जाओगे।

13. इस शहर में जीने के अंदाज़ निराले हैं;
होठों पर लतीफे हैं, आवाज में छाले हैं।

14. आंखे तेरी बेकार ही नम है;
हर पल एक नया मौसम है;
क्यूँ तू ऐसे पल खोता है;
दिल आखिर तु क्यू रोता है।

15. मैं खुद भी सोचता हूं, ये क्या मेरा हाल है;
जिसका जवाब चाहिए, वो क्या सवाल है?

16. ज़िंदगी के इस कश्मकश में वैसे
तो मैं काफी बिजी हूं;
लेकिन वक्त का बहाना बनाकर, अपनों को भूल जाना मुझे आज भी नहीं आता!

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi