Sidharth Malhotra के अनमोल विचार Sidharth Malhotra Quotes in Hindi
1. मेरे लिए यह सोचना बहुत बोरिंग लगता है कि ऑफिस जाना पड़ेगा। मैं जो चाहूंगा, वो करने को नहीं मिलेगा। कठिन पढ़ाई करना और कुछ बनने की बात सोचकर बहुत दबाव महसूस होता था।
2. मैं अपने फिल्मों की पिटने को लेकर, पश्चाताप नहीं करता। जो भी निर्णय लेता हूं, वो किसी के दबाव में तो नहीं लेता। अभी तक कोई फिल्म केवल पैसे कमाने के इरादे से मैंने नहीं साइन की है। इसलिए जब तक मैं ऐसा नहीं करता, तब तक पछताने का कोई सवाल ही नहीं पैदा होता।
3. मैं बल्कि सतही और बाहरीतौर पर खूबसूरत बनकर रहने के मुकाबले खुशहाल इंसान बनकर हमेशा रहना अधिक पसंद करुंगा।
4. जब मैं एक ऐसा रोल कर रहा होता हूं, जो पहले नहीं किया है तो मुझे कहानी और अधिक दिलचस्प और आकर्षक लगती है।
5. स्टार बनने के बाद आप अपने मनमुताबिक बर्ताव नहीं कर सकते। आपको एक हद तक सीमित रहना पड़ता है, क्योंकि आपको कोई न कोई देख रहा होता है। मैं आज सड़क पर मिलने वाली खाने-पीने की चीजें नहीं खा सकता और ना ही गली में क्रिकेट खेल सकता हूं।
6. मैं अपनी बहुमुखी प्रतिभा और बतौर कलाकार अपनी काबिलियत को साबित करना चाहता था। लोग मेरी मौजूदगी को महसूस करें, यह भी मैं चाहता था।
7. एक्टर्स सुरक्षित खेल खेलना चाहते हैं। उनमें इस बात को लेकर डर समाया रहता है कि पता नही दर्शक अलग अलग तरह के किरदारों में उन्हें पसंद या कबूल करेंगे या नहीं।
8. कंपटीशन वाले इस बिज़नेस में कलाकारों के बीच सच्ची दोस्ती होने की बात पर यकीन करना लोगों के लिए बड़ा कठिन होता है।
9. जहां तक मेरा ख्याल है कि हर एक्टर को जोखिम लेने के साथ ही उसे प्रयोग भी करने चाहिए।
10. अपने सपनों की रानी के बारे में बताना बड़ा मुश्किल काम है।
11. एक सिद्धांत है-अगर आप किसी शख्स को उठते ही कह दे कि वो जासूस है, जबकि हकीकत में वो म्यूजीशियन हो तो उसका दिमाग किसी जासूस की तरह ही गुणा गणित और व्यवहार करने में लग जाता है, क्योंकि उसे एक जासूस की गतिविधियों और स्टेट के बारे में पता होता है।यदि मैं ऐसा कर पाता तो ये कहते हुए उठता कि मैं एक बहुत बड़ा स्टार हूं। फिर मै भी वैसा ही व्यवहार और एक्टिंग करने लगूंगा और सफल हो जाऊंगा। लेकिन मुझे अपने पैसे और बैंक बैलेंस को लेक सजग ही रहना पड़ेगा, क्योंकि वो बदला नहीं है इसलिए इसे याद रखूंगा।
Comments