Karan Johar के अनमोल विचार Karan Johar Quotes in Hindi
1. मेरे सामने दो रास्ते थे। या तो मैं सिर्फ डायरेक्टर बनकर पैसे कमाता या फिर उनके सपनों को पूरा करने के लिए इस कंपनी को अगले मुकाम तक ले जाता। मुझे खुशी है कि मैंने दूसरे विकल्प का चुनाव किया।
2. मेरे पिताजी बड़े होशियार खिलाड़ी थे। सोच समझकर कदम उठाते थे। मैं वैसा नहीं हूं, मैं जोखिम उठाता हूं।
3. मैं चाहता हूं कि हर डेढ़ साल बाद मेरी एक फिल्म रिलीज़ हो। मैंने वादा किया है मैं अपनी कंपनी के लिए कुछ और डायरेक्टर्स और एक्टर्स तैयार करने का प्रयास कर रहा हूं।
4. एक्टर्स पाना कोई आसान काम नहीं है। लोगों को तो यही लगता है कि मैं कलाकार ढूंढना और उसे फिल्म देना एकदम आसान है।
5. मैं क्यों पलटकर पीछे देखूं? मुझे जब आगे फिल्म बनाना ही है तो पीछे देखने की क्या जरूरत है? मुझे लगता है कि यह सब करने के लिए बहुत समय की आवश्यकता होती है और इतना समय मुझे तब मिलेगा, जब मैं अस्वस्थ हो कर बिस्तर पर पड़ जाऊंगा, मुझे घर वालों की मदद की जरूरत पड़ेगी और मुझे डॉक्टर और नर्स इसकी देखरेख में रहने की नौबत आएगी। या फिर जब मुझे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड मिलेगा, तब पलटकर अपने अतीत के बारे में सोचूंगा। अभी क्यों?
6. अभी बहुत सारी चीजें करनी है, पानी है, बनानी है। मैं अभी 43 का हूं और कभी नहीं चाहता कि 50 का हऊं। मैं नहीं चाहता कि मेरी उम्र का यह दशक कभी खत्म हो।
7. मेरे लिए बच्चों का मतलब वृद्धावस्था के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी है। मेरे अंदर बच्चों के पालन-पोषण का एक बढ़िया कला है।
8. मैं आज भी वैसा ही हूं जैसा तब था। जब मैंने 24 साल की उम्र में फिल्म डायरेक्टर की थी। मेरा व्यक्तित्व आज भी ऐसा ही है। मैं कठोर फिल्म मेकर कभी नहीं रहा। जब 24 साल का था, तब से लेकर आज तक मैं कभी किसी के साथ सख्ती से पेश नहीं आया।
9. रविवार के दिन जब कोई काम नहीं कर रहा होता है, मैं ऑफिस जाता हूं, स्क्रिप्ट पढ़ता हूं और क्रिएटिव मीटिंग से करता हूं।
10. कभी-कभी नई आवाज शानदार दृष्टि रखती है, यह बेहद सुव्यवस्थित और जैविक है।
11. छुट्टियों को अहमियत नहीं देता और ना ही समय निकालकर पहाड़ों पर जाना चाहता हूं। मैं तो बिलकुल फिल्म बनाना चाहूंगा।
12. हमारी इंडस्ट्री में प्रोफेशनल और पर्सनल रिश्तों के बीच की रेखा बड़ी धुंधली है। जाहिर है, जिनसे आपके पर्सनल संबंध होते हैं, उनसे प्रोफेशनल रिश्ते भी होते ही हैं।
13. मेरा तो यही विश्वास है कि आप अपने पीछे जो विरासत छोड़ जाते हैं, वो आपका काम होता है।
14. मैंने काम करते समय खुद को बहुत गंभीरता से नहीं लिया। मैंने ये भी डिंग नहीं हाकि कि मैं डायरेक्टर हूं और सब कुछ मेरे कहने के मुताबिक होना चाहिए। मैं खुद को वैसा ही फील करता हूं, जैसा आपको खुद को करना चाहिए।
15. मेरा काम ही मेरी पहचान है और मैंने जो कुछ किया है, वही मेरी उपलब्धि है।
16. पहली बार मुझे प्यार हुआ था, जब मैं अपने 20s में था और मैं तब भी किसी से प्यार करता था, जब मैं 31 का था, लेकिन अब मुझे लगता है कि प्यार के लिए मेरे अंदर कोई फीलिंग्स नहीं रही।
Comments