Jacqueline fernandez के अनमोल विचार Jacqueline fernandez Quotes in Hindi

                                   

1. हमेशा सकारात्मक रहना वास्तव में बड़ा कठिन काम है, इसकी वजह से कई बार मैं दुखी हो जाती हूं।

2. मुझे तो ये लीक से हटकर वाली बात समझ में नहीं आती।

3. अगर आप कोई काम करने जा रहे हो, तो उसे पूरी लगन के साथ करो।

4. सिनेमा आखिर सिनेमा है। हमारे पास हर तरह की फिल्में होनी चाहिए।

5. मैंने 14 साल की उम्र से मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। तभी से मैं टीवी शोज में काम करने लगी थी।

6. मेरी एक पसंद यह भी है कि मैं घर जाऊं तो मेरे पास कोई ऐसी हल्की-फुल्की फिल्म हो, जिसे देख कर खुश हो और खुलकर हंसू।

7. सवाल यह है कि आप किसी अवसर को पाने के लिए कितनी मेहनत करते है।

8. आपको कामयाबी मिल भी नहीं सकती जब तक आप अपना बहुत कुछ न्यौछावर नहीं करते हैं, जब तक आप उसके लिए कष्ट नहीं उठाते हैं, जब तक आप कठोर मेहनत नहीं करते हैं।

9. मुझे रिटेक अच्छा लगता है क्योंकि रिपीट करने का मतलब है और बेहतर करना।

10. बॉलीवुड में लोगों पर विश्वास करना कठिन नहीं है।

11. जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आते हैं और आपको उनसे पार करने के योग्य बनने की जरूरत पड़ती है।

12. दोस्ती को काम से रिलेट नहीं करना चाहिए। और आपको दोस्ती में काम के बारे में डिस्कस भी नहीं करना चाहिए।

13. मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में आई थी, तो मुझे इस बारे में ज्यादा पता नहीं था, न हीं किसी से दोस्ती थी, जिससे मैं कुछ सीखू या सलाह लूं। मुझे खुद से ही सीखना पड़ा। जैसा कि मैंने पहले ही कहा है कि मैंने अपने लिए कुछ नहीं बोला, हालांकि अब बोलती हूं।

14. आप भी यहां सालों काम कर सकते हैं; लेकिन यह तभी हो सकता है जब आप मैं वही जज्बा हो, जो करियर की शुरुआत में था।

15. आपके पास सिर्फ सुंदरता ही है तो आपको ज्यादा इज्जत नहीं मिलने वाली है। अगर आप खूबसूरत होने के साथ ही प्रतिभावान भी है तो आप सुपरस्टार है। अगर आप मे प्रतिभा नहीं है तो लोगो को आप सुंदर भी नहीं लगेंगे।

16. अब हम सुपरस्टार युग के अंत के बिल्कुल करीब आ गए हैं।

17. आपको चूजी होना चाहिए और अच्छी फिल्में चू
ज़ करने के लिए बुद्धि भी होनी चाहिए।

18. मेरी सबसे बड़ी ताकत ये है कि मुझसे जितना संभव हो पाता है, पाजिटिव रहती हूं। हालात चाहे जैसे भी हो, मैं उनसे बाहर निकल आती हूं।

19. आपको अपने इर्द-गिर्द के माहौल को बेहतर बनाने को नहीं, खुद को बेहतर बनाने के बारे में सोचना चाहिए।

20. अनुभवी कलाकारों के साथ काम करने का अनुभव अद्भुत रहा है क्योंकि उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलता है। मसलन वह आपको ऊंचे स्तर की एक्टिंग के लिए हौसला देते हैं, जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते।

21.  इंडस्ट्री में काम इंप्रूव करने के सिवा और कुछ नहीं है।

22. फिल्म फिल्म है । और जो भी फिल्म मेरा मनोरंजन करें, मुझे पसंद आती है। सिंपल सी बात है।

23. कभी-कभी आप अपने करियर के ऐसे मोड़ पर पहुंच जाते हैं। जब आप कडी मेहनत करते हैं और लोग आप को इज्जत नहीं देते, तो आपको सहन नहीं होता है।

24. आप सिर्फ अपना काम अच्छे से अच्छा करने की कोशिश कीजिए, दूसरों की जिंदगी में मत झांकीए। तो फिर दूसरों से मुकाबले बाजी करने और असुरक्षा महसूस करने जैसी भावना मन में आ ही नहीं सकती।

25. इमानदारी से कहूं तो इज्जत देने से इज्जत मिलती है।

Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi