Arshad Warsi के अनमोल विचार Arshad Warsi Quotes in Hindi

                                 

1. डांसिंग से मुझे हमेशा से प्यार रहा है; ये मेरा जुनून रहा है, लेकिन बाद में मैं एक्टिंग की फील्ड में आ गया और डांसिंग के खातिर मैं एक्टिंग नहीं छोड़ सकता।

2. मैं अपने बच्चों को सब कुछ देना चाहता हूं क्योंकि मुझे जो कुछ भी मिला है.. बहुत लेट मिला। मैंने अपनी पहली साइकिल अपनी खुद की कमाई से खरीदी थी।

3. लालच की कोई सीमा नहीं है।

4. दरसल, दो तरह के लोग होते हैं। नंबर वनः वो जो अपनी फैमिली के साथ वक्त बिताना अफोर्ड कर सकते हैं जैसे कि मैं। जब मेरा पॉकेट खाली रहेगा तब मैं कमाने के लिए कुछ काम सोचूंगा। अभी इसकी जरूरत नहीं है तो अभी मैं टाइम बरबाद क्यूं करूं? क्यों न अपने परिवार के साथ टाइम बिता कर मजे लूं।
    बरहाल, नंबर दो: पर वो लोग आते हैं जो अपनी ड्यूटी पर बने होते हैं जैसे की सरकारी मुलाजिम। उन्हें अपनी फैमिली से ज्यादा अपनी ड्यूटी को वक्त देने की मजबूरी होती है। यह बात उनकी पत्नी भी समझती है क्योंकि उनके पास कोई दूसरी चॉइस नहीं होती।

5. मैं धार्मिक न सही पर स्प्रिचुअल इंसान हूं।

6. मुझे तो नाम, दाम,शोहरत, ग्लैमर और बड़े लोगों के साथ मेल-जोल बढ़ाकर फोटो खिचवाने के बजाए अपने बच्चों के साथ घूमना, खेलना, उनके लिए नाश्ता बनाना अधिक पसंद है।

7. हम वो पा ही लेते हैं, जो चाहते हैं।

8. अगर आप अपने काम में अच्छे नहीं है, काम खुद आपको छोड़ देगा। लेकिन अगर काम में अच्छे हैं तो आपको ही काम करने की अपनी एक हद तय करनी होगी।

9. मैं हमेशा शाहरुख खान से अपनी तुलना करता हूं।

10. आपको अपनी रिलेशनशिप में ज्यादा से ज्यादा वक्त देने की जरूरत होती है, बजाय इसके कि आप काम कर-करके सुख, साधन, संपत्ती जुटाने में ही लगे रहे इसका कोई मायने नहीं है

Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi