Aishwarya Rai के अनमोल विचार Aishwarya Rai Quotes in Hindi
1. मैंने अपने दर्शकों पर विश्वास किया है। मैं जैसा भी काम करती हूं उसके प्रति उनके प्यार और दिलचस्पी के कारण ही आज मैं यहां सहजता से काम कर रही हूं। चाहे वो हिंदी फिल्में हो, प्रादेशिक हो या फिर अंतर्राष्ट्रीय।
2. जिंदगी एक रंगमंच है। हम सभी के अपने अपने किरदार हैं। इसलिए अपने किरदार को निभाइए तथा अच्छे से निभाइए।
3. हर दिन मिलने वाले 100 लोगों में से 10 लोग ऐसे होते हैं, जो आपको नापसंद करते हैं। आप उनको देखते हो और सीखते हो कि आप सभी को खुश नहीं कर सकते।
4. मुझे लोकप्रियता के चार्ट में बहुत ऊपर होने को लेकर कोई शक नहीं था लेकिन मैंने उस चार्ट में शामिल ही नहीं होना चाहा।
5. मुझे अपनी बातों को सही साबित करना अच्छा नहीं लगता। मेरे लिए कोई भी इतना इंपॉर्टेंट नहीं है।
6. हमारे परिवार में 3 सदस्य और तीनों ही लोकप्रिय है इसलिए मैं तुलना के चक्कर में नहीं पड़ती।
7. मैं इस बात के लिए जानी जाती हूं कि यदि कोई किरदार, जिसके लिए मैं फिट बैठती हूं तो मैं उसके लिए राजी हो जाऊंगी। लेकिन मैं उसके लिए गिड़गिड़ाने कभी नहीं जाऊंगी।
8. आख़िरी फिल्म हमारे लिए इतना मायने रखती है की हम आज भी कहते रहते हैं कि सेट से निकलने के बाद हम उसी तरह की फिल करना चाहते हैं।
9. मुझे हमेशा से पता था कि मैं कामयाब हो सकती हूं, इसलिए इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है।
10. हर कोई मुझसे अलग रोल करना चाहता है।
11. जब भी आप कोई कहानी सुनते हैं, तो आपको एक प्रकार का खिंचाव महसूस होता है। खासतौर से तब, जब फिल्म का मानवीय पहलू दमदार हो।
12. मैं किसी रणनीति के मुताबिक कार्य नहीं करती बल्कि मैं वो करती हूं, जिसमें मेरी रुचि होती है और जिसे करने में मुझे अच्छा लगता है।
13. कैमरे के सामने आने से पहले हर पहलू को ध्यान में रखकर की जाने वाली तैयारी और स्क्रिप्ट में लिखें किरदारों के मुताबिक खुद को उसमें ढालना बेहद महत्वपूर्ण होता है।
14. मेरा परिवार मेरी सबसे बड़ी कमजोरी और सबसे बड़ी ताकत है।
15. सुंदरता के लिए सबसे जरूरी है सेहतमंद बने रहना। और उसके लिए जरूरी है सही खान-पान, मैं हमेशा भोजन का लुत्फ उठाती हूं।
16. मैं हमेशा खुश रहने वालों में से हूं। मेरे चेहरे पर खुशहाली की जो दमक दिख रही है, उसका एक बड़ा कारण मेरी बेटी(आराध्या)।
17. मेरा मानना है कि सुंदरता स्थायी नहीं होती, यह समय के साथ बदलती रहती है।
19. मैंने हमेशा अपने जीवन को बहु-आयामी बनाने का प्रयास किया है, जैसे: मैं केवल एक मॉडल, अभिनेत्री या विश्व सुंदरी का खिताब जीतने वाली महिला नहीं रहना चाहती थी।
20. मैंने खुद को कभी किसी क्षेत्र में सीमित नहीं रखा। यही कारण है कि मुझे विभिन्न मंचों पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।
21. घर छोड़ने से पहले मैं बेहद भावुक हो गई थी। मेरी आंखों में आंसू थे और साथ ही मम्मी पापा का आशीर्वाद ...।
Comments