Vijender Singh के अनमोल विचार Vijender Singh Motivational Quotes in Hindi
1. मैं मानसिक तौर पर तैयार हूं। फाइट के लिए तैयारी करूंगा। जब बॉक्सिंग को अपना खेल चुन ही लिया है, तो मार पिटाई से क्या डरना? मैं यह नहीं कहता कि मैं माइक टायसन या मोहम्मद अली बन जाऊंगा। मैं यह भी नहीं जानता कि मैं कामयाब हो पाऊंगा या नहीं। मैं एक कोशिश कर रहा हूं; लोग सपोर्ट करेंगे तो यह सफर आसान हो जाएगा।
2. जिंदगी में कुछ भी आसान नहीं है- ना मेरा काम ना आपका काम लेकिन Champion वही होता है, जो मुश्किलों को तोड़कर आगे निकल जाए।
3. कई लोगों ने भारत में पहले भी कोशिश की, लेकिन वो बहुत ऊंचाई तक नहीं पहुंच सके। मोहम्मद अली, माइक टायसन ,मैनी पैकिआओ जैसे मुक्केबाजों ने प्रोफेशनल बॉक्सिंग के जरिए खुद का और देश का नाम रोशन किया। मैं भारत का नाम रोशन करना चाहता हूं।
4. सपने देखना हो तो छोटे क्यों देखूं? जब बड़े सपने आपको बड़ी मंजिल तक पहुंचा सकते हैं।
5. भीड़ में हर एक कोई चलता है। अलग चलो तभी फायदा है; उस चीज में मजा है उस चीज को लोग याद करते हैं। जो अलग रहता है वहीं चैंपियन रहता है।
6. मेरे फादर हरियाणा रोडवेज में बस ड्राइवर है और माता हाउसवाइफ है।
7. डर जितना छोटा समझो..... उतना ही छोटा है।
8. नाम भी उसी का खराब होता है जिसका नाम हो, जिसका नाम ही नहीं है उसका नाम क्या खराब होगा?
9. हार्ड वर्किंग होना बहुत महत्वपूर्ण है। बॉक्सिंग में कहते हैं, "मारने से पहले मार खाना सीखो" जब तक आप अपनी फील्ड में हार्ड वर्किंग नहीं हो तब तक आप का कुछ नहीं हो सकता। सच्चे दिल से मेहनत करो। अपने मां बाप का आदर करो और अपने coaches की बात मानो।
10. मैं लगभग 3 से 4 घंटे तक हर दिन तैयारी करता हूं। जब कंपटीशन नजदीक आ रहा होता है तब मेरी तैयारी 6 से 7 घंटे तक पहुंच जाती है।
11. प्रो बॉक्सिंग में बहुत ज्यादा मेहनत और बहुत ही focus और calm रहने की जरूरत होती है।
12. जो तुम हो, उसी को show करो।
13. जो आपका काम है उसे करते रहना चाहिए। जो अच्छी बातें होती हैं उसका पहले विरोध होता है। हरेक उसको बुरा बुरा कहेंगा बाद में सब अपना लेते हैं।
14. लगातार अगर आप कंपटीशन में रहोगे तो इसलिए आप का फिटनेस भी बने बना रहेगा और आपका मोराल बना रहेगा कि हां मैं यह कर सकता हूं।
15. मैं फ्यूचर की ज्यादा प्लानिंग करके नहीं चलता कि कल क्या होगा? कल में नहीं जीना, present में जीना चाहिए।
Comments