Mahendra Singh Dhoni के अनमोल विचार Captain Cool MS Dhoni Quotes in Hindi
1. एक ओलंपिक के बाद, अगर हम Sports के लिए तैयारी करते हैं और हम कहें कि हम अगले ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतेंगे। स्पोर्ट्स में ऐसे थोड़ी होता है, इसके लिए आपको इंफ्रास्ट्रक्चर और न्यूट्रीशन व स्वास्थ्य के बारे में अच्छी जानकारी प्रदान करने पड़ेगी।
2. मुझे वर्तमान में जीना पसंद है। जब मैं स्कूल के लिए खेला करता था तो केवल मैं एक चीज चाहता था कि मेरा अंडर-16 या अंडर-19 की डिस्ट्रिक्ट टीम में सिलेक्शन हो जाए। जब मेरा डिस्ट्रिक्ट के लिए सलेक्शन हो गया तो मैं आगे के चरण के बारे में सोचता था, जिसमें मैं स्टेट लेवल पर चुना गया। परन्तु अब मैं एक ऐसा इंसान हूं जो वर्तमान के प्रत्येक क्षण को जीना चाहता है।
3. दोस्तों के साथ बाहर जाना और भोजन करना या सड़क के किनारे की किसी होटल में रात को भोजन करना- मेरे सबसे अच्छी टाइम पास के तरीके है।
4. मै मैदान के बाहर क्रिकेट के बारे में बातें नहीं करता।
5. मैंने अपने ऊपर दबाव को हावी नहीं होने दिया।
6. मैं ज्यादा क्रिकेट के बारे ज्यादा में नही पढ़ता, जो कुछ भी मैने सीखा या अनुभव किया वो सभी क्रिकेट के मैदान पर खेलकर और थोड़ी बहुत देख कर किया है।
7. जब चार फास्ट बॉलर खेलते हैं तो यह एक रणनीति है और जब तीन या चार स्पिनर खेलते हैं तो विकेट अच्छी नहीं होती।
8. आप श्रीसंत को सर डान ब्रैडमैन की तरह बल्लेबाजी करते हुए नहीं देखना चाहते ऐसा इसलिए क्योंकि वह उनकी तरह बल्लेबाजी करना चाहता हैं।
9. आप को सच में नहीं पता होता है कि जो मेरे दिमाग में चल रहा है और इसलिए अंदाजा मत लगाइए। बस भूल जाइए।
10. जब तक फुल स्टॉप नहीं लगता, तब तक वाक्य पूरा नहीं है।
11. ईश्वर हमारी रक्षा करने नहीं आने वाला।
12. हम कभी कभी हारते है, हो सकता है कि 20 साल और 50 सालों में एक बार।
13. अगर सही निर्णय को लिया गया होता तो खेल और जल्दी खत्म हो जाता और अब तक हम सभी होटल में होते हैं।
14. मैंने अपने घर पर तीन कुत्ते पाल रखे है, यहां तक की किसी सीरीज को हारने या जीतने के बाद वह मुझसे समान तरीके से व्यवहार करते हैं।
15. आप मरते हो, आपको यह पता नहीं होता कि कौन सा मरने तरीका मरने का सबसे बढ़िया है।
16. लाइफ में सेट होना, कौन नहीं चाहता। मेरी लाइफ भी सेट थी। पक्की नौकरी थी रेलवे में; पर मुझे पे तो क्रिकेट का भूत सवार था। जब नौकरी छोड़ने की सोची तो.... घरवालों ने बोला इतने बड़े सपने मत देखो मुंह के बल गिरोगे; उस वक्त डर तो बहुत लगा था, पर फिर मैंने सोचा ऐसा डर के कब तक चलेगा। अगर लाइफ में कुछ अलग करना है, तो इस डर के विकेट को गिराने ही पड़ेगी।
17. अगर तुमने साल भर पढ़ाई की होगी तो 1 दिन से फर्क नहीं पड़ता; अगर तुमने साल भर पढ़ाई नहीं की होगी तभी एक दिन से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।
Comments
I am working Xpert . You wrote a very good article because you covered every single point which you should have covered.
Anti -Vaccines Protest Video
W.H.O Controversy video
Bill gates speech video
New world order conspiracy video
Anti -Vaccines Protest Video
W.H.O Controversy video
Bill gates speech video
New world order conspiracy video
Bhula kar Dar kuchh Alag kar
https://onlinehindiwhatsappstatus.blogspot.com/2020/08/bhula-de-dar-kuchh-alag-kar-ms-dhoni.html?m=1