Cristiano Ronaldo के अनमोल विचार Christiano Ronaldo Quotes in Hindi

                                   

1. हम अपने सपनों को बताना नहीं चाहते हैं। हम अपने सपनों को पूरा करके दिखाना चाहते हैं।


2. अगर आप खुद पर यह भरोसा नहीं करते कि आप सबसे बेहतर हो, तब आप कभी नहीं उन सारी चीजों को हासिल कर पाओगे जिसके आप काबिल हो।


3. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मुझसे नफरत करते हैं क्योंकि यह मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है।


4. मुझे किसी को भी कुछ करके दिखाने की आवश्यकता नहीं है। कुछ भी नही साबित करना  है।


 5. हुनर ही सब कुछ नहीं है। आपको भी अभ्यास करके हुनर मिल जाएगा, लेकिन खेल में सबसे बेहतर होना आपको सीखना पड़ेगा।


6. आपका सभी का प्यार मुझे मजबूत बनाता है, आपकी सभी की नफरत मुझे अजेय बनाती है।


7. मैंने इस बात को कभी छिपाने की कोशिश नहीं किया है कि मेरी सबसे अच्छा होने की चाह है।


8. अगर हम अपने परिवार की मदद नहीं कर सकते तो कौन हमारी मदद करने वाला है?


9. जब मैं पुरस्कार को जीतता हूं तो मुझे मेरे पिता की याद आती है।


10. गोल करना बहुत बड़ी बात है, लेकिन मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि-- टीम की जीत। इस बात का कोई फर्क नहीं पड़ता है कि कौन गोल करता है जब तक हम जीतते हैं ।


11. जब आप किसी ऐसे को खो देते हो जिससे आप बहुत ज्यादा प्यार करते हैं। उनके खोने दुख से उबरना सबसे मुश्किल होता है।


12. दुनिया का सबसे बेहतरीन खिलाडी बनने के बारे में सपना देखना कोई गलत नहीं है। यह सबसे बेहतरीन बनने के प्रयास करने पर निर्भर करता है। मैं यह बनने के लिए कड़ी मेहनत करूंगा जो कि मेरी कार्यक्षमता में निहित है।


13.  मेरे अंदर मेरी गलतियां भी है, लेकिन मैं एक ऐसा पेशेवर खिलाड़ी हूं जो गलती या हारना पसंद नहीं करता है।


14. फुटबॉल के बिना मेरा जीवन कुछ भी नहीं है।


15. मैं अकेला रहना पसंद नहीं करता हूं।


16. मुझे कभी कभी लगता है कि सबसे बढ़िया ट्रेनिंग आराम करना है।


17. झूठ क्यों? मैं कोई दिखावा नहीं करने वाला या जो मैं सोचता हूं उसका उल्टा नहीं बोलने वाला हूं जैसा कि दूसरे लोग करते हैं।


18. मुझे पता है कि मैं एक अच्छा पेशेवर खिलाड़ी हूं और मेरे अलावा मुझ पर कोई मुझसे ज्यादा बर्बरता नहीं करता। किसी भी परिस्थिति में जो कि यह कभी बदलने वाला नहीं है।


19. फुटबॉल में मेरे बहुत ज्यादा दोस्त नहीं है। ज्यादातर समय में ऐसे लोग बहुत कम है जिन पर मैं सच में भरोसा कर सकूं।मैं अकेला हूं।


20. मैं इस बात को मानता हूं कि मैं इस दुनिया का सबसे दयालु व्यक्ति नहीं हूं।


22. मेरे पिता मुझे हमेशा सिखाते थे कि जब आप दूसरे लोगों की मदद करते हो, तब ईश्वर आपको इसका दोगुना देगा और सच में ऐसा ही मेरे साथ हुआ। जब मैं दूसरों, जिन्हें मदद की आवश्यकता है की मदद करता हूं तो ईश्वर उतना ही ज्यादा मेरी मदद करता है।


23. मैं मेनचेस्टर से प्यार करता हूं। सभी जानते हैं कि- मैंने इसे कई बार कहा है। मैनचेस्टर मेरे दिल में है।

Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi