Chandra Shekhar Azad के अनमोल विचार Chandra Shekhar Azad Quotes in Hindi
1. अभी भी जिसका खून ना खौला, वो खून नहीं पानी है;
जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है।
2. दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे,आजाद ही रहे हैं, आजाद रहेंगे।
3. यदि कोई युवा मातृभूमि की सेवा नहीं करता है, तो उसका जीवन व्यर्थ है।
4. आप हर दिन दूसरों, को अपने रिकॉर्ड तोड़ने का प्रतीक्षा मत करो। बल्कि खुद उसे तोड़ने का प्रयत्न करो क्योंकि सफलता के लिए आपकी खुद से लड़ाई है।
5. मैं ऐसे धर्म को मानता हूं, जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता है।
Comments