अमीर लोगो की कार्यनीति (Work Ethic of Rich People in hindi)
अमीर लोग बाकी अन्य लोगो से पैसे के मामले इतने सक्सेसफुल क्यों होते हैं?
आपका जवाब हो सकता है:-
1. क्योंकि उनके पास अपने बिजनेस से संबंधित नॉलेज ज्यादा होता है।
नहीं, दुनिया के ज्यादातर billionaires किसी भी बिजनेस कॉलेज से पढाई नहीं किया है। एक आंकड़े के मुताबिक दुनिया के 80% billionaires कॉलेज ड्रॉपआउट है।
2. क्योंकि वे सभी ज्यादा नियमित होते है।
या फिर ज्यादा discipline होते हैं।
कुछ हद तक जवाब सही है लेकिन नियमित तो हर कोई जो प्रोफेशनल जॉब करता है या फिर अखबार बांटने वाला या फिर सुबह चाय बेचने वाला भी होता है लेकिन ये सभी आर्थिक रूप सफल नहीं होते है क्यों?
इसी तरह के हम सभी तमाम बहाने बना सकते हैं कि उनके पास बचपन में पर्याप्त संसाधन था या फिर उनके माता-पिता बचपन में बहुत धनी थे या फिर लकी होते हैं।
परंतु सच्चाई यह है कि सभी billionaires अपने किसी एक काम को लेकर बहुत डिसिप्लिन होते हैं वह काम जिससे उनको पहचाना जाता है। जैसे:-
मार्क ज़ुकेरबर्ग(CEO & Co-founder of Facebook)लिए Facebook में काम करना सबसे बड़ा डिसिप्लिन है और इसके अलावा बाकी सारे काम वह नॉर्मल इंसानों की तरह करते हैं।
टिम कुक(Current CEO of Apple.Inc) के लिए एप्पल कंपनी में काम करना सबसे बड़ी डिसिप्लिन है Apple में काम करने के अलावा अपने सारे कामों को एक नॉर्मल इंसान की तरह करते हैं।
लेकिन एक सामान्य इंसान जब अपनी जिंदगी को बदलने का प्रयास करता है या फिर आगे बढ़ने का प्रयास करता है तो एक साथ कई चीजों जैसे सुबह उठना, अपनी डाइट पर ध्यान देना, जिम जाना, किताबें पढ़ना, सकारात्मक सोचना आदि एक साथ करने लगता है और किसी परिणाम तक नहीं पहुंच पाता जबकि billionaires सिर्फ और सिर्फ एक ही काम पर ध्यान देता है बाकी सारे अपने आप रास्ते पर आ जाते हैं।
यह बहुत सिंपल है बस आपको सिर्फ एक काम जैसे आप एक student हो तो पढ़ाई पर ,आप एक बिजनेस मैन हो बिजनेस पर , आप जिस भी प्रोफेशन में हो उस पर ध्यान दें जिससे आपकी पहचान होती हैं और आप हर तरह से ग्रो करने लगेंगे। मजे की बात यह कि अगर हम किसी भी काम पर लगातार 66 दिनो तक डिसिप्लिन बनाये रखे तो वह काम आदत मे बदल जाता है।
धन्यवाद!
धन्यवाद!
Comments