Interesting Fact About You Tube in Hindi

                       
   
1. You Tube का निर्माण PayPal तीन कर्मचारीयो द्वारा Chad Hurley,Steven Chen और Javed Karim ने फरवरी सन् 2005 मे किया था ।

2. Google ने YouTube को सन् 2006 में $1.65 billion मे खरीद लिया।

3. You Tube पर आज की तारीख में 1 billion यूजर हर महीने आते हैं और इस बात को जानकर आपको  और भी हैरानी होगी कि  billion hour ,YouTube पर हर दिन video देखी जाती है

4. You Tube दूनिया की सबसे बडी  Video Hoasting वेबसाइट है।

6. शुरुआती दौर  मे इन्टरनेट पर  YouTube.com तथा UTube.com की दो कम्पनीयाँ थी।

7.  नवम्बर 2006 मे UTube.com ने अपनी वेबसाइट का नाम UTubeOnline.com कर दिया ।

8. You Tube की शुरुआत पहले YouTube Video Dating Service के लिए किया गया था।

9. Apple, Google की तरह YouTube का भी पहला आफिस Hurley का गैराज ही था।

10. You Tube ने शुरुआती दौर मे एक महीला मॉडल को $100k देकर कहा कि वह हर महीने 10 Videos YouTube पर upload करे।

11. You Tube पर पहली विडियो "Me At the zoo" नाम से 20 अप्रैल 2005  मे Javed Karim ने upload किया था।

12. हैरानी की बात यह है कि तब से लेकर आज तक उस विडियो  के कुल view 39 million तथा उस चैनल पर एक ही है विडियो होने के बावजूद Total Subscriber 201k+ है।

Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi