अति प्रभावकारी entreprenuer की 6 आदते
आदतें ही हमारी जिंदगी को बनाती है; हमको हमारी पहचान देती हैं।जब जब कोई बच्चा पैदा होता है, तो उस समय इस बात का कोई प्रमाण नहीं होता कि यह बच्चा आगे चलकर क्या बनेगा? उसके बाद बच्चा धीरे-धीरे बड़ा होने लगता है और उसकी आदतें ही उसको उसकी पहचान देती है?
हो सकता है कि यह बच्चा आगे चलकर एक क्रिकेटर बने या फुटबॉलर बने या फिर डॉक्टर बने या फिर इंजीनियर बने बहुत सारी संभावनाएं है।
मान लेते हैं कि बच्चा आगे चलकर क्रिकेटर बनता है इसका मतलब वह लड़का क्रिकेट बढ़िया खेलता है।
वह बच्चा क्रिकेट बढ़िया क्यों खेलता है?
क्योंकि क्रिकेट खेलना बच्चे की आदत है।
ऐसे में entreprenuership की दुनिया में भी आदतों का बड़ा किरदार है।
तो चलिए इन 6 आदतों को जाने जो entreprenuer को highly प्रोडक्टिव बनाती है-
एक शोध के मुताबिक 88% entreprenuer हर दिन कम से कम 30 मिनट किताबें पढ़ते हैं और कहीं जाते समय ,जिम करते समय या फिर कम ध्यान वाले काम करते समय 63% ऑडियो बुक सुनना पसंद करते हैं।
बिल गेट्स कम से कम 1 हफ्ते में एक किताब खत्म करते हैं। वारेन बफ़ेट भी से नहीं है ,वह दिन का 80% समय पढ़ने में ही गुजारते हैं।
यह व्यक्ति को स्वस्थ, धनवान और बुद्धिमान बनाता है।"
-बेंजामिन फ्रैंकलिन
सुबह जल्दी उठकर दिन के super important तीन कामोत्तेजक को निपटाना ज्यादातर entreprenuer का ritual है।जिससे उन्हें पूरे दिन काम करने के confidence मिल जाता है।
धन्यवाद ।
हो सकता है कि यह बच्चा आगे चलकर एक क्रिकेटर बने या फुटबॉलर बने या फिर डॉक्टर बने या फिर इंजीनियर बने बहुत सारी संभावनाएं है।
मान लेते हैं कि बच्चा आगे चलकर क्रिकेटर बनता है इसका मतलब वह लड़का क्रिकेट बढ़िया खेलता है।
वह बच्चा क्रिकेट बढ़िया क्यों खेलता है?
क्योंकि क्रिकेट खेलना बच्चे की आदत है।
ऐसे में entreprenuership की दुनिया में भी आदतों का बड़ा किरदार है।
तो चलिए इन 6 आदतों को जाने जो entreprenuer को highly प्रोडक्टिव बनाती है-
1.They read constantly:-
अति प्रभावकारी entreprenuer हर दिन किताबें पढ़ते हैं। ये ज्यादातर किताबे चार प्रकार की होती है:Educational carrier related materialstories, Biography of successful person,Personal development and history.एक शोध के मुताबिक 88% entreprenuer हर दिन कम से कम 30 मिनट किताबें पढ़ते हैं और कहीं जाते समय ,जिम करते समय या फिर कम ध्यान वाले काम करते समय 63% ऑडियो बुक सुनना पसंद करते हैं।
बिल गेट्स कम से कम 1 हफ्ते में एक किताब खत्म करते हैं। वारेन बफ़ेट भी से नहीं है ,वह दिन का 80% समय पढ़ने में ही गुजारते हैं।
2. They surround themselves with best:-
हम जिन पांच लोगों के साथ अपना ज्यादा समय बिताते हैं उनके आर्थिक रुप से, काबिलियत रूप आदि उनके अवसत के बराबर होंगे । यह एक सार्वत्रिक सत्य है इसलिए सक्सेसफुल entreprenuer अपने के बराबर या फिर अपने से अधिक काबिल लोगों के साथ रहना पसंद करते हैं।3.They think outside of the box:-
पूरे विश्व में विलीनियर के पास भी एक दिन में 24 घंटे होते हैं तथा उन को छोड़कर बाकी लोगों के पास भी 24 घंटे होते हैं। लेकिन बिलिनियर इन 24 घंटे में ज्यादा पैसे कमाते हैं और बाकी लोग कम पैसे कमाते हैं। फर्क बस इतना होता है कि billionaire हमेशा कुछ अलग सोचते हैं और अपने तरीके से करते हैं ।कहने का तात्पर्य है कि वे एक दूसरे की कॉपी नहीं करते। जिससे वह अपनी uniqueness बनाए रखते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। जबकि बाकी बचे हुए लोग एक दूसरे की idea या काम को कापी पेस्ट करने में लगे हुए हैं।4. Seeing opportunity in every situation:-
सक्सेसफुल entreprenuer बड़े ही आशावादी होते हैं। इन्हें हर विपरीत परिस्थिति में आवश्यक दिखाई देता है। इनके लिए ना तो गिलास भरी है ना ही आधी गिलास खाली है बल्कि गिलास आधी पानी से और आधी हवा से भरी है।5. They get up early :-
"सुबह जल्दी जागना तथा रात को जल्दी सोना,यह व्यक्ति को स्वस्थ, धनवान और बुद्धिमान बनाता है।"
-बेंजामिन फ्रैंकलिन
सुबह जल्दी उठकर दिन के super important तीन कामोत्तेजक को निपटाना ज्यादातर entreprenuer का ritual है।जिससे उन्हें पूरे दिन काम करने के confidence मिल जाता है।
6. Minimise low-impact decision making :-
सक्सेसफुल entreprenuer अपनी ऊर्जा को अति प्रभावकारी निर्णय किया और क्रिएटिव कामो के लिए इस्तेमाल करते है।ये लोग निर्णय लेने वाली कोठारी छोटे तथा कम प्रभावी कार्यो में लगाने से बचते हैं। छोटे निर्णय जैसे:- आज खाना क्या है? या फिर पहनना क्या है?पहनने की बात कर है तो आपने स्टीव जॉब्स को देखा ही होगा जो एक ब्लैक टी-शर्ट तथा जीन्स पहनते थे ।Mark Zuckerberg ,Facebook के CEO &Co- founder भी एक ग्रे रंग की टी-शर्ट व जीन्स ज्यादातर पहनते है ।धन्यवाद ।
Comments