Henry Ford quotes in hindi and english

1. Thinking is the hardest work there is ,
which is probably the reason why so few engage it.
In Hindi:सोचना बहुत कठिन काम है,शायद यही वो कारण है बहुत कम  लोग इसमें लगे रहते है।

2. Quality means doing it right when no one is looking.
In Hindi:  गुणवत्ता का मतलब चीजो को सही से करना जब उसे कोई नही देख रहा हो ।

3. Anyone who stops learning is old,whether at twenty or eighty. Anyone who keep learning stays young.The
great thing in life is to keep your mind young.
In Hindi: चाहे 80 का हो या 20 का हो,जो कोई भी सीखना बन्द कर देता है वो बूढ़ा हो जाता है ।कोई भी जो सिखाता रहता है वो हमेशा नौजवान बना रहता है।अपने दिमाग नौजवान रखना जिदंगी में सबसे बड़ी बात है।

4. When everything seems to be going against you
remember that the airplane takes off against the wind not with it.
In Hindi: जब आपको लगे की सारी चीजे आपके विरूद्ध हो रही हो तो इस बात को याद रखना कि हवाई जहाज भी हवा विरूद्ध उडान भरता है न की हवा की दिशा में।

5. Obstacles are those frightful things
you see when you take your eyes off
your goal.
In Hindi:बाधाएँ वो डरावनी चीजे हैं जो आपको तभी दिखती हैं जब आप अपनी नजरो को अपने लक्ष्य से हटा लेते हैं।

6. If everyone is moving forward together, the success takes care of itself.
In Hindi:अगर प्रत्येक लोग एक साथ आगे बढ़ रहे हो तो सफलता अपने आप मिलने लगती है।

7. My best friend is the one who brings out the best in me.
In Hindi: मेरा सबसे अच्छा मित्र वो है जो कोई मेरे अंदर से उत्कृष्ट बाहर निकालता है।

8. Coming together is a beginning,
Keeping together is process,
Working together is success.
In Hindi:एक साथ आना शुरुआत है,
एक साथ रखना उन्नति है,
एक साथ काम करना सफलता है।

9. Failure is simply the opportunity to begin again,this time more intelligently.
In Hindi:  इस बार ज्यादा अक्लमंदी से,एक बार फिर से शुरूवात करने का असफलता मात्र एक मौका है।

10. I can't discover that anyone that anyone knows enough to say definitely what is and what is nothe possible.
In Hindi: मै ऐसे किसी को भी नही  ढूंढ पाया जो पूरी तरह यह बता सके की क्या सम्भव है और क्या सम्भव नही है।

Comments

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi