Goswami Tulsidas के अनमोल विचार Goswami Tulsidas Inspirational Quotes in Hindi
![Image](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjgV67mMnBqz3Nycgl6P75BezpymMBmcSasJ9dP_gcbG7HAtTU_npNb_RD0DEZxPdVOXQXS6Zp_TgZlUlezDoKQZIGdby9uGFX8Et4k2JqlolJY-kn9QbkqZQqUGshyphenhyphenir5OvsKwbdCgR5k/s320/tulsi_650_102413080652.jpg)
1. जगाया तो उसी को जा सकता है जो सो रहा हो; किंतु जो जागते हुए भी जानबूझकर सोने का बहाना कर रहा है; उसे जगाने से क्या लाभ? 2. बिना पानी के बादलों के गरजने से बरसात नहीं होती। सच्चे वीर और पहलवान बेवजह नहीं दहाडते हैं, वे युद्ध में अपना शौर्य दिखाते हैं। 3. मित्र से याचना करने से प्रेम बढ़ता नहीं, घटता है। 4. जो अपनों को त्याग कर दुश्मनों के शिविर में चला जाता है। उसी के पुराने शिविर के अपने ही साथी दुश्मन को मारने के पश्चात उसे भी मार डालते हैं। 5. सम्मान चाहने वाला व्यक्ति मांग नहीं सकता, मांगने वाले का सम्मान नहीं रह सकता। 6. सत्यवादी व्यक्ति कभी झूठे वचन नहीं देते। दिए हुए वचन का पालन करना ही उनकी महानता का चिन्ह होता है। 7. सम्मान की रक्षा भी हो, मांगा भी जाए और प्रियतम का नृत्य नया-नया स्नेह भी बढे - ये तीन विपरीत बातें हैं। 8. पतिव्रता स्त्री के आंसू धरती पर बेकार नहीं गिरते, वे उनका विनाश करते हैं जिनके कारण वश से वे आंखों से बाहर निकलते...