Akshay Kumar के अनमोल विचार Akshay Kumar Quotes in Hindi

                                     

1. मैं पार्टी जाना पसंद नहीं करता। अगर मेरी पार्टी या सामाजिक बुलावे पर जाना मजबूरी है, तो मैं 9:30 PM जाता हूं और 10:00 PM चला आता हूं।

2. मैं सफलता के लिए भूखा नहीं हूं। केवल मैं अच्छे कार्यों के लिए भूखा हूं और जैसा की ज्यादातर सुपरस्टार होते हैं। हर दिन मैं खुद से कहता हूं कि आज मैं जहां हूं उसके लिए मैं कितना भाग्यशाली हूं।

3. मैं एक यथार्थवादी इंसान हूं। जहाँ से मैं आता हूं वहाँ के कोई नियम नहीं है। मैं उस मिट्टी से आता हूं जहाँ लोग गलतियाँ करते हैं। और ज्यादा मेहनत व और ज्यादा तेजी से पुनः दोबारा प्रयास करते हैं। जहाँ से मैं हूं वहाँ negativity के लिए कोई जगह नहीं है।

4. यह सबसे बढ़िया बात है कि आपका काम, आपके जीवन में आपका passion है। यह मुझसे एहसास कराता है जैसे मैं हमेशा छुट्टियों पर हूँ।

5. जब आप बड़ी असफलता के बाद बड़ी सफलता का स्वाद चखते हो, तब बहुत सुकून मिलता है।

6. मिक्स्ड मार्शल आर्ट का अभ्यास खतरनाक है जिसकी वजह से आप घायल भी हो सकते है और आपकी जान भी जा सकती है।

7. सच कहूँ तो मैंने मार्शल आर्ट लड़कियों के लिए सीखा था। ताकि मैं लड़कियों को मार्शल आर्ट से impress कर सकूँ। लेकिन धीरे-धीरे मुझे मार्शल आर्ट लड़कियों से ज्यादा अच्छा लगने लगा, इसलिए बाद में यह मेरी आदत हो गया और इसमें मुझे मजा आने लगा।

8. काम तो काम है परन्तु परिवार तो मेरी जिंदगी है। यही है जो मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है।

9. Sports के प्रति मेरा लगाव कभी नहीं खत्म होगा। मैं मार्शल आर्ट्स पसंद करता हूं और इसे हर हालत में promote करना चाहता हूं। मैं एक actor होने से पहले एक fighter हूं।

10. मैं अपने प्रशंसकों के कारण कम से कम एक action फ़िल्म हर साल करुँगा। यह मेरा उनसे वादा है।

11. कोई अच्छा चल रहा है.. किसी ने लकड़ी जरुर डालनी है बीच में...., कोई पहिया अच्छा घूम रहा है... गिराने की जरूर कोशिश करते हैं। अब ये आप पे है कि वो तेजी से चलाएं... तो लकड़ी है.. जो उसमें टूट जाएगी।

12. जहाँ लोग दौड़ रहे हैं वहाँ मत दौडिए। जहाँ masses दौड़ रहे हैं, वहाँ मत दौड़ो... अपना अलग एक रास्ता बना लीजिए, अगर कोई नहीं आ रहा है... तो कोई बात नहीं, आप अकेले हो जाइए। आप अपना अकेले कुछ करिए... कुछ ना कुछ सही होगा क्योंकि masses के पीछे दौड़ दौड़ कर कभी कभी उसमें m साइलेंट होता है..... तो उसमें आप घूम जाइए।

14. कुछ ना कुछ करो, ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप नहीं कर सकते।

15. काम छोटा हो या बड़ा हो। काम तो काम होता है।

16. आज जो मैं हूं, वो सब अपने पिता के कारण हूं।

17. जहाँ तक मैं समझता हूं कि जिस दिन किसी इंसान का काम उसका पैशन बन जाता है। उसके लिए आँख बंद करके सारी उमर भी लगा रहे ना...,तो भी वहाँ से उसे कोई हिला नहीं सकता।

18. मेरे हिसाब से सफलता के लिए 30% मेहनत और 70% भाग्य है।

19. stardom एक पेंसिल की जैसा है, इसे जितना प्रयोग करो, यह उतना ही छोटा होता जाता है।

20. मेरे पिताजी ने मुझे मेरे सपनों का पीछा करने के लिए प्रेरित किया था, जबकि मां हमेशा मुझे पढ़ने लिखने के लिए कहती रहती थी पिताजी कहते थे "खुद को उतना बेहतर बनाओ जितना तुम बना सकते हो।"

21. मेरी जिंदगी मार्शल आर्ट्स को समर्पित है क्योंकि मेरा करियर, अनुशासन, फिटनेस और शोहरत इसी की देन है।

22. जनता का मनोरंजन करना मेरा सबसे बड़ा और अहम लक्ष्य है।



Comments

nishuthapar said…
After Rihanna supported farmers, Bollywood actors Akshay Kumar, Ajay Devgn, Anupam Kher, Suniel Shetty, filmmaker Karan Johar; and producer Ekta Kapoor started pushing hashtag #IndiaTogether and #IndiaAgainstPropoganda, while people supporting farmers protest initiated campaign #AntiNationalBollywood. Read full articles visit here: latest entertainment news
nishuthapar said…
After Rihanna supported farmers, Bollywood actors Akshay Kumar, Ajay Devgn, Anupam Kher, Suniel Shetty, filmmaker Karan Johar; and producer Ekta Kapoor started pushing hashtag #IndiaTogether and #IndiaAgainstPropoganda, while people supporting farmers protest initiated campaign #AntiNationalBollywood. Read full articles visit here: latest entertainment news

Popular posts from this blog

मोटिवेशनल मूवी डायलॉग Motivational movie dailog in hindi

Ravan के अनमोल विचार Ravan Quotes in Hindi

Nawazuddin Siddiqui के अनमोल विचार Nawazuddin Siddiqui Quotes in Hindi